झुंझुनू sp ब्रजेश उपाध्याय ने प्रेस नोट के जरिए जानकारी देते हुए बताया गुढा थाना अंतर्गत नितडो की ढाणी निवासी रोहिताश पर कुछ लोगों ने सरिया लाठी से जानलेवा हमला किया जिससे रोहिताश गंभीर घायल हो गया था और उसकी जेब से पैसे और atm कार्ड भी निकाल लिया घटना का फरार आरोपी अंकित कुमार निवासी नितडो की ढाणी को गुढा पुलिस ने सोमवार दोपहर 12:00 बजे गिरफ्तार किया है