शकचंग नाले में हालही में बाढ़ की चपेट में आया पुल नाले में गिरा हुआ है।ऐसे में कुनो चारंग की ओर आवाजाही हेतू सड़क सुविधा से वँचित लोग झूले के माध्यम से आवाजाही कर रहे है।फिलहाल प्रशासन द्वारा पुल को स्थापित करने हेतू विचार मंथन किया जा रहा है।और बीते कई दिनों से कुनो चारंग क्षेत्र व सेना, ITBP के जवान सड़क सुविधा से कट चूके है।वीडियो शनिवार सुबह 8:40 बजे का है।