सिलावद पुलिस ने ऑपरेशन हवालात के तहत मारपीट के मामले में लंबे से फरार चल रहे आरोपी को पकडा गया है,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिलावद थाने पर सन् 2023 में मारपीट के अपराध में स्थाई आरोपी रोमा पिता मुन्ना बारेला को पकडा गया है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह चौहान सहित पुलिस टीम ने सतत प्रयास कर आरोपी को पकड़ा है।