देवनगर पंचायत में एतिहासिक व पारम्परिक बिरशी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों ने इस मेले में भाग लिया। वही इस मेले में सबसे आकर्षण का केंद्र 9 साल बाद निकले देवता साहेब नौ देव रहे। इस दौरान लोगों ने उनके दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।