रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में नेत्रदान पखवाड़े का आज समापन हुआ। यह पखवाड़ा 25 अगस्त से चल रहा था। जिसका उद्देश्य था लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना। समापन समारोह में अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डीन सुनील अग्रवाल, नेत्र विभाग के एचओडी, डॉ. राशि जैन और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।