सांसद राहुल कस्वां मंगलवार को बीकानेर पहुंचे और एसएमएस अस्पताल जयपुर में लगी आग की घटना पर मीडिया से बातचीत की। कस्वां ने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा लगातार कमजोर हो रहा है और राज्य की सबसे बड़ी अस्पताल में ऐसी गंभीर घटना होना सरकार और मंत्री मंडल की बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस हादसे से सबक लेकर अपने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना चाहिए।