रायसेन। सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। यातायात प्रभारी लता मालवीय के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर 1 बजे शहर की सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों को रेडियम पट्टी बांधी गई। यह कार्रवाई रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर की गई।