थाना अमरिया क्षेत्र में रोकथाम के दावों के बीच एक फिर गोवंश का वध कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने के बाद अवशेषों को दफन कर दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री सुमित गुप्ता बजरंग दल संयोजक अनिल कुमार गौ रक्षा प्रमुख मुकेश बाबू मौके पर पहुचं गए।