हरदुली कला मे शाशकीय छात्रवास मे दूषित भोजन खाने से 14 बच्चे बीमार हो गए वही एक बच्चे की शुक्रवार दोपहर 1 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।बताया जा रहा है की 20 अगस्त को 15 बच्चो ने हॉस्टल मे खाना खाया।उसके बाद 15 बच्चो की हालत बिगड़ गई।वार्डन ने अपने स्तर पर इलाज कराया लेकिन 14 बच्चो की स्तिथि मे सुधार आ गया लेकिन एक बच्चे की आज मौत हो गई।मामले को जांच मे लिया।