कासगंज जिला न्यायालय के आदेशानुसार गंजडुंडवारा थाने में बरामद शुदा अवैध शराब को नष्ट किया गया। सीओ संतोष कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और गंजडुंडवारा कोतवाली SHO भोजराज अवस्थी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने 52 अभियोगों में बरामद शुदा 3075 ली. अवैध शराब जिसकी कीमत ₹690000 को नष्ट किया है।