मढ़ौरा नगर के बुथ अध्यक्षों व सदस्यों के साथ पुर्व मंत्री सह विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने बैठक करते हुए सभी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के सोच के साथ चलने की अपील किया। इस दौरान बुधवार को दोपहर बारह बजे विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि मढ़ौरा नगर के बुथ अध्यक्षों व सदस्यों के साथ बैठक किया गया और राजद के जरुरी बिन्दुओं पर चर्चा किये गये ।