कन्नौज ब्रेकिंग - उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के न पहुंचने पर कटाक्ष। समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा विपक्ष की छोटी सोच का परिचायक। कहा चुनाव प्रक्रिया अलग, लेकिन जीत के बाद दलीय भेदभाव भूल शपथ ग्रहण में शामिल होता विपक्ष। उराष्ट्रपति संवैधानिक पद इसमें सब लोग मिलकर जाते है और सम्मान करते हैं।