बभनी के असनहर गांव में बुधवार शाम 4 बजे स्कूली बालक द्वारा झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आया है,बीएसए मुकुल आंनद पांडे ने जांच का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक बभनी के असहरन प्राथमिक स्कूल में एक बच्चे का झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आया है,मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।