बोधगया के मगध विश्वविद्यालय में प्राचीन भारत एवं एशियाई अध्ययन विभाग के जीर्णोद्धार के मौके पर यूरूवेला सुजाता एवं बुद्ध विषय पर एक विशेष व्यवाख्यान का आयोजन शनिवार की शाम 6 बजे किया गया।कुलपति प्रो एसपी शाही ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया गया।प्रो एसपी शाही ने बताया कि प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग शिक्षकों की पहल से निरंतर प्रगति कर रहा है।