जिले में शनिवार को तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ एडीआर सेंटर में हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की। जिले में 6 बेंचों का गठन किया गया। इनमें तीन बेंच जिला मुख्यालय पर और एक-एक बेंच अरनोद, छोटीसादड़ी तथा धरियावद में आयोजित की जा रही है।लगभग 7000 से अधिक मामलों का निस्तारण करवाने का लक्ष्य रखा गया।