सुलतानपुर गांव में साहित्यिक सृजन जगरनाथ चौधरी की पुण्य तिथि मनायी गयी। बता दें कि सुल्तानपुर गाँव मे साहित्यि सृजन व गतिविधि को संपोषित करने वाली जय राम शोध संस्थान के तत्वावधान में सदगृहस्थ संत जगरनाथ चौधरी की दशवें पुण्य तिथि सुलतानपुर गांव में प्रतिमा के समक्ष डॉ0 भीम झा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन किया गया।