जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा बाढ़ से बचाव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण के क्रम में ड्रेनेज खण्ड -2 संत कबीर नगर के नियंत्रधीण घाघरा नदी के बाएं तट पर स्थित एमबीडी तटबंध एवं ग्राम पंचायत गायघाट के ढोलबजा पुरवा कटान स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को कटान स्थल की सतत निगरानी एवं कटाव निरोधक परियो