संदलपुर ग्राम प्रधान शमीउद्दीन ने आरोप लगाया कि कुछ लोग ग्राम सभा की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते बुधवार रात वहां बाबा साहब की मूर्ति रखवा दी गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर प्रशासन ने मूर्ति को सुरक्षित पंचायत सचिवालय में रखवा दिया।ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को करीब 11:30 बजे रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।