कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश अनुसार व डॉ. अशोक कुमार पटेल उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक के द्वारा अवमानक औषधि कोल्ड्रिफ सायरप के क्रय-विक्रय की उज्जैन जिले में सतत् निगरानी/जांच की जा रही है। जिसमें कोल्ड्रिफ कफ सायरप का उज्जैन जिले में क्रय-विक्रय नहीं होना पाया गया है।