गुरुवार को मर्सिडीज़ चोरी की घटना का 12 घंटे के अंदर देहरादून पुलिस ने खुलासा किया है घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से मर्सिडीज़ कार बरामद की गई है आपको बता दें की चोरी की नीयत से दलन वाला क्षेत्र में एक घर पर घुसे थे दोनों आरोपी घर के गार्ड को सोते देखा उसके बगल में रखी मर्सिडीज़ की चाबी उठाकर की थी