एमआईटी में सोमवार को एन्टी रैगिंग की बैठक हुई. एसडीपीओ विनीत सिन्हा और थानेदार विजय लक्ष्मी ने प्रोफेसर और छात्रों से घटना के संबंध में पूछताछ की.. एसडीपीओ ने बताया कि केस में पुलिस ने प्रिंसिपल को वादी बनाया है..एमआईटी में एन्टी रैगिंग की बैठक हुई है..जो शिकायते मिली है उसका निराकरण हो सके..बिगत कुछ दिनों में रैगिंग की शिकायत मिल रही है..