हम आपको बता दें कि आज दिनांक 30 अगस्त 2025 दिन शनिवार को दोपहर 3 बजे पब्लिक एप की टीम दरिमा थाना में मौके पर पहुंची।तो पता चला दरिमा थाना के बगल में बेतरतीब सड़क किनारे खड़े छोटा हाथी में बाइक में सवार 3 लोग जा टकराया।जिससे बाइक में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट लगी।जहां पुलिस ने छोटा हाथी और बाईक को जप्त कर लिया है।और जांच में जुटी।