दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव वार्ड संख्या पांच में रविवार की दोपहर दिल दहला देने वाली घटना घटी। पति-पत्नी के विवाद में पति ने कैंची से गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान 28 वर्षीय सुमित्रा देवी, पत्नी लालबाबू दास के रूप में की गई है। वहीं डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को दिन के 12:00 बजे परिजन को शव सौंप दिया गया।