केशकाल के तेलीन सती मांई मंदिर के समीप व टाटामारी पर्यटन मार्ग में स्थित भंगाराम देवी के दरबार में शनिवार कोजात्रा का आयोजन हुआ।जात्रा में भंगाराम देवी के समक्ष देवी देवताओं की अदालत लगी।जिसमें 9 परगना के देवी देवताओं के वर्ष भर के कार्यों का लेखा जोखा लिया गया।इस बीच 50 सेअधिक देवी देवताओ से पूछताछ की गई,जिसमें से 20 से अधिक देवी देवताओं को माई ने सजा सुनाई