प्रखण्ड स्थित कालसर पंचायत के कबैया गांव में बुधवार की दोपहर लगभग 03 बजे जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने मखाना की खेती और प्रोसेसिंग स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही किसानों से बातचीत करते हुए मखाना से लावा बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा किये। इस दौरान किसानों ने बताया कि बिहार वैश्विक मखाना उत्पादन का 90% हिस्सा देता है।