बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदेहदू से गुरुवार की रात्रि एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसकी सूचना पर डायल 112 पी आर बी पुलिस के मौके पर पहुंचने पर तथ्य संज्ञान में आया कि एक मोटर साइकिल सवार युवक ने गांव की ही एक महिला को टक्कर मार दिया। जहां दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। उपचार करने के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई।