पालकोट प्रखंड अंतर्गत कोयनारा गांव में छोटानागपुरिया तेली समाज ने रविवार को सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए आपसी विवाद में उलझे पति-पत्नी को मिलाकर परिवार को टूटने से बचा लिया।केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग के नेतृत्व और पालकोट प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज साहू की देखरेख में कोयनारा गांव में एक विशेष बैठक आयोजित की गई,जिसमें नक्टीटोली निवासी अनूप साहू के मामले सुलझाए।