करधनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि लालचंदपुरा निवारू रोड पर स्थित सियाराम मैरिज गार्डन में कुछ संदिग्ध लोग आए हुए हैं जो के बाहर के हैं और यह लोग गांव एवं कॉलोनी में जाकर जय श्री श्याम मार्केटिंग एंड सेल्स नाम की कंपनी की महंगी कीमत के समान का कूपन देकर कूपन को स्क्रैच करवा कर सस्ता प्रोडक्ट देकर आम जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं।