शाहकुंड प्रखंड के अंबा पंचायत के पचकठिया गांव में 7 दिन का चलने वाले भागवत कथा का आज से स्टार्ट हो गई पहले शाहकुंड के दुर्गा स्थान परागण से कलश शोभा यात्रा निकल गई 151 क्लास शोभा यात्रा निकल गई इसमें महिला समेत बच्चियों भी शामिल थी बैंड बाजे के साथ इस कलश शोभायात्रा निकल गई है।