बज्मे रब्बानी ट्रस्ट और नगर परिषद गुमला द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेबल फेडरेशन ने सोमवार को मुख्यालय शांति नगर अनिल यादव के मकान के पास वार्ड संख्या 06, 07, 22, में नशा मुक्त,टीवी से बचाए व स्वास्थ्य शिविर जांच का आयोजन किया।जिसमें सदर अस्पताल के डॉक्टर शारिब अहमद,एएनएम सुमित्रा देवी,प्रेमसागर जायसवाल शामिल थे।जांच शिविर के इंचार्ज हसन अली रब्बानी रहे।