टिहरी जनपद के चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर बगड़धार में भारी बोल्डर एवं मलवा आने से तीसरे दिन भी हाईवे बंद हो गया है। रोजमर्रा के जीवन भारी असर मैं जरूरी सामान नहीं सप्लाई हो पा रही है वहीं BRO के द्वारा एनएच को खोलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। लेकिन मालवा अत्यधिक आने के चलते खोलने में दिक्कतें सामने आ रहे हैं।