बड़लियास थाना क्षेत्र में गुरुवार को नाहरगढ़ निवासी दो सहेलियां अंशु कंवर (17) व तन्नु सेन (18) बनास नदी में बकरियों को पानी पिलाने गई थीं। इसी दौरान तन्नु का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी, जिसे बचाने अंशु भी नदी में कूद गई। लेकिन गहरे पानी में जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय गोताखोरों व पुलिस ने तलाशी शुरू की।