कोरांव बाजार में बुधवार को रात 10 बजे के करीब बाइक से मध्य प्रदेश जा रहे युवक की बाइक ब्रेकर पर उछलने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां एक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।