मिलक कोतवाली पुलिस ने रौरा कला गांव से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे युवक को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है , मीडिया को भेजे प्रेस नोट में लिखा है कि रविवार की दोपहर 2:30 बजे रौरा कला गांव में मिलक थाने की पुलिस को मारपीट करने की सूचना मिली। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर 151 की कार्येवाही करके SDM कोर्ट में पेश किया।