बागेश्वर में विगत दिनों बैसानी में आई आपदा में निरीक्षण के दौरान विधायक सुरेश गढ़िया के गनर पंकज नेगी बहते बहते बचे थे, लेकिन उनकी बंदूक नदी के तेज बहाव में बह गई थी। मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन बाद गनर की बंदूक घटनास्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर बंदूक ग्रामीणों को मिली है। बंदूक को पुलिस, NDRF, SDRF, और फायर की टीमों द्वारा तलाश की जा रही थी।