कोटा की पूनम कॉलोनी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी निगम के दावे खोखले कोटा। पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने पूनम कॉलोनी के हालात बिगाड़ दिए हैं। इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और पानी सीधे लोगों के घरों तक घुस गया है। कॉलोनीवासी मोटरों की मदद से पानी की निकासी करने को मजबूर हैं।