इसके अलावा तहसील व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले की 93497 महिलाओं के बैंक खातों में 11.39 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान जनपद पंचायत हरदा की 23743, जनपद पंचायत खिरकिया की 22955, जनपद पंचायत टिमरनी की 25955, लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित की गई।