नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के डिंगुराजोत फत्तूपुर में घर में एक मासूम का शव मिला है, आरोप है मासूम की सौतेली मां ने लोहे के गर्म दसपने से उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई है।मृतक के पिता दिल्ली में हैं दादी दवा लेने के लिए बाजार गई थी मासूम की मां पहले से घर में नहीं रहती, वहीं पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। जबकि जांच पड़ताल जारी है।