शुक्रवार सुबह 8 बजे जानकारी देकर बताया कि विकासखण्ड देवाल के हाट कल्याणी-बेराधार मोटर मार्ग तथा देवाल-खेता मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त भाग का क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें हाट कल्याणी-बेराधार मोटर मार्ग पर PMGSY के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि जल्द मोटर मार्ग पर वैकल्पिक मार्ग हेतु सर्वेक्षण किया जाए।