शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बिलासपुर के हिर्री पुलिस ने नाबालिक को भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को चंद दिनों में दस्तयाब कर आरोपी रविन्द्र सिंह ठाकुर (23 वर्ष) निवासी बहतराई थाना सरकण्डा को गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर शादी कर शारीरिक शोषण किया करता था।