जिले के पिपरपांती गांव में करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुनील कुमार सिंह की पत्नी मनीषा देवी के रूप में की गई है। मृतका का बुधवार को सदर अस्पताल में दिन के चार बजे पोस्टमार्टम कराया गया है। इधर परिजनों ने बताया कि घर में चापाकल के निकट चदरा था। इसी बीच किसी तरह से चदरा के संपर्क में बिजली का नंगा तार आ गया। इसकी जानकारी विवाहिता को