गांव के लोगों ने बताया कि नूंह के गाँव टाई में एक बस्ती में बारिश का पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी के लिए यहां पर एक लाइन दबी हुई है वह चलाई थी लेकिन वो चली नहीं कई ट्रैक्टर पानी निकासी के लिए हमने यहां लगाए थे। लगातार बारिश की होने की वजह से पानी बहुत ज्यादा भर रहा है।