आपदा के बीच जगह- जगह हुए भूस्खलन के कारण बीते 15 दिनों से बंद पड़े चम्बा- भरमौर एनएच पर सोमवार दोपहर 2 बजे छोटे वाहनों ने दौड़ना आरंभ कर दिया है। वाहनों की आवाजाही बहाल होने से उपमंडल भरमौर के लोगों ने राहत की सांस ली है। अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर की अगुवाई वाली विभागीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल करने में सफ़लता हासिल की है।