फतेहपुर प्रशासन द्वारा गुरुवार को पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण प्रभाबित हुए रियाली के 24 परिवारों के राहत सामग्री पहुंचा दी है. इसी बिषय पर शाम 6 बजे जानकारी हुए हुए राहत सामग्री लेकर पहुंची टीम ने बताया फिलहाल उक्त क्षेत्र के 24 परिवार प्रभाबित हुए हैं. जिन्हे प्रशासन की तरफ से खाने -पीने का सामान पहुंचाया गया है.