टोंक जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध में मंगलवार को पानी की आवक कम होने के बाद पानी की निकासी घटा दी गई है। मंगलवार को सुबह 7:00 से बीसलपुर बांध के दो गेटों को आधा-आधा मीटर और चार गेटों को एक-एक मीटर खोलकर प्रति सेकंड 30 हजार 50 क्यूसेक पानी कि निकासी बनास नदी में की जा रही है।