जुनावई थाना क्षेत्र के मेरठ बदायूं नेशनल हाईवे पर गांव कादराबाद के समीप शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बदायूं से दिल्ली की तरफ जा रहा कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ों को तोड़ते हुए खंदक में घुस गया। इस हादसे में जनपद बदायूं के रहने वाले चालक हिमांशु कुमार और परिचालक अरविंद कुमार घायल हो गए।