भभुआ एकता चौक पर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे में करंट की चपेट में आने से दो किशोर गंभीर रूप से झूलूस गया। यह घटना सोमवार की सुबह 7 की बताई गई। जो भभुआ वार्ड 11 निवासी हनुमान साह के 12 वर्षीय पुत्र राजन कुमार जबकि दूसरा बजरंग सिंह के 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि सुबह में बारिश के चलते एकता चौक पर जल जमाव लगा हुआ था।