परासिया पुलिस ने नगर के वार्ड क्रमांक चौदह के कुम्हारी मोहल्ले में एक मकान से 102 लीटर अंग्रेजी शराब पकडी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को आरोपी बनाया है। एक आरोपी फरार है। परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने गुरुवार को साढे पांच बजे मामले की जानकारी दी। बुधवार रात को पुलिस को मुखबीर से शराब का अवैध रूप से भंडारण किए जाने की जानकारी मिली।