जिला कुल्लू में बीते दिन बहुत बारिश होने के बाद बस्तोरी सड़क पर बड़ी बड़ी चटान गिरने से सडक बंद हो गई थी और कई गाड़िया गाँव में फंस गई थी, ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी मशीन ना आने से लोग नाराज हुए और अपनी फसी हुई गाड़ियो को गाँव वासियो ने मिलकर डंडों पर उठा कर मुख्य मार्ग तक निकाल ली है।