कुल्लू में लगातार से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, शहर और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। कुल्लू बाजार में सड़कों ने नहर का रूप ले लिया। जलभराव के चलते आमजन को, खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह 7 बजे तेज बारिश के चलते कई घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है।